मोतिहारी में 22 वर्षीय युवक की हत्या! मक्के के खेत से इस हाल में मिला शव; मेला देखने के लिए घर से निकला था मंटू कुमार
Saturday, Oct 04, 2025-01:20 PM (IST)

Motihari News: बिहार में मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब मक्के के खेत से एक 22 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। परिजनों ने जमीनी विवाद में हत्या का आरोप लगाया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
दरअसल, मामला गोढ़वा गांव का है। मृतक की पहचान अशोक साह के बेटे मंटू कुमार (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंटू मंगलवार रात करीब 11 बजे मेला देखने की बात कहकर घर से निकला था। जब वह रातभर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन करनी शुरू की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
इलाके में दहशत का माहौल
वहीं बुधवार देर शाम गांव की महिलाओं ने मक्के के खेत में मंटू का शव देखा, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। लोगों ने तत्काल परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
दो कट्ठा जमीन को लेकर हत्या!
मृतक के परिजनों ने गांव के ही गणेश सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दो कट्ठा जमीन को लेकर हत्या की गई है। पुलिस इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।