मेले से लौट रहे 5 युवकों के साथ भयानक हादसा, 4 की मौत, कई टुकड़ों में बंट गए शव.... मंजर देख दहले लोग

Friday, Oct 03, 2025-01:51 PM (IST)

Purnia Accident: बिहार के पूर्णिया में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जहां दशहरे का मेला देखकर लौट रहे युवक वंदे भारत की चपेट में आ गए। इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई जबकि एक ही हालत गंभीर है। घायल को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भयानक था कि चार युवकों के शरीर कई टुकड़ों में बंट गए। मंजर देख लोग दहल उठे। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, हादसा कटिहार - जोगबनी रेल खंड के कसबा स्टेशन गुमटी के निकट शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे हुआ। बताया जा रहा है कि कि पांच युवक दशहरा मेला देखकर रेलवे पटरी पार कर पूर्णिया की ओर जा रहे थे। अहले सुबह अंधेरा रहने के कारण युवकों को कुछ पता नहीं चला और सभी बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। इनमें चार युवकों की मौत हो गई। 

PunjabKesari

इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। हादसे की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से हजारों की भीड़ जुट गई। स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static