फेमस डॉक्टर के 21 वर्षीय नाती की निर्मम हत्या, ग्राइंडर मशीन से काटा गला... फैक्ट्री में खून से लथपथ मिला शव; दृश्य देख निकली लोगों की चीख
Sunday, Sep 28, 2025-01:40 PM (IST)

Nawada Crime News: बिहार के नवादा जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुंधति राय के नाती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान पुष्पांशु शंकर (21) के रूप में हुई है। वह अपनी नानी प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुंधति राय के प्रसाद बीघा स्थित घर पर रहता था। मृतक इंडस्ट्रियल एरिया में अपनी फर्नीचर फैक्ट्री देखने जाता था। बताया जा रहा है कि पुष्पांशु शनिवार की शाम को भी फैक्ट्री देखने गया था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसको फोन किया, लेकिन युवक फोन नहीं उठा रहा था। इसके बाद परिजन फैक्ट्री में पहुंचे तो वहां पर अंकुश का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी। आशंका जताई जा रही है कि पुष्पांशु की हत्या ग्राइंडर ब्लेड से गला काटकर की गई है। अभी हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।