तांत्रिक गुरु की मौत के बाद कब्र की रेकी..रात में शव निकाला, सिर को काटकर ले जा रहा था चेला, दृश्य देख फटी की फटी रह गई सभी की आंखे
Thursday, Sep 25, 2025-02:46 PM (IST)

Kishanganj News: बिहार के किशनगंज से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने मृत तांत्रिक गुरु की मौत के 15 दिन बाद उसकी कब्र खोद डाली और सिर काटकर साथ ले गया। लोगों ने उसे झोले में सिर लेकर जाते देखा तो पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस पूरी वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
अलगू बाबा के पास तांत्रिक क्रिया सीखने जाता था
दरअसल, पूरा मामला किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के महीन गांव पंचायत अंतर्गत मडुआ टोली का है। बताया जा रहा है कि ब्रिजेन राय उर्फ अलगू बाबा तांत्रिक क्रिया करता था। वहीं एक 25 वर्षीय युवक प्रसाद उसके पास तांत्रिक क्रिया सीखने जाता था। इसी बीच करीब 15 दिन पहले तांत्रिक अगलू बाबा की पश्चिम बंगाल के लाहिल में मौत हो गई थी।
सिर को झोले में डालकर किशनगंज ले आया युवक
गुरु की मौत की खबर सुनकर प्रसाद बंगाल जाकर अपने गुरु के कब्र की रेकी करने लगा। वह रात के अंधेरे में कब्रिस्तान पहुंचा और अपने गुरु की कब्र खोद डाली। इसके बाद उसने शव का सिर धड़ से अलग किया और झोले में डालकर अपने साथ लेकर किशनगंज चला आया। वहीं सुबह सुबह गांववालों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने झोला देखकर प्रसाद से पूछताछ की। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
इसके बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। साथ ही तांत्रिक की खोपड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने पूछताछ के बाद आरोपी को बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है।