दरभंगा में बड़ी वारदात, NH -27 पर 6 टुकड़ों में मिला स्वर्ण कारोबारी का शव, परिजन बोले-हत्या कर बॉडी सड़क पर फेंकी
Thursday, Oct 02, 2025-11:46 AM (IST)

दरभंगा: बिहार के दरभंगा से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। दरअसल यहां आभूषण कारोबारी का शव राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर छह टुकड़ों में बंटा हुआ पाया गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर जमकर बवाल काटा।
मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 की है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय आभूषण कारोबारी मनीष गुप्ता के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि रानीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर आभूषण कारोबारी मनीष गुप्ता का शव 6 टुकड़ों में मिला। शव में दोनों हाथ, दोनों पैर, सिर और धड़ अलग-अलग हैं। वहीं परिवार ने सुनियोजित हत्या का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि हत्या कर शव को हाइवे पर फेंक दिया गया ताकि सड़क हादसा प्रतीत हो। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया से हिट एंड रन का मामला प्रतीत होता है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक असलीयत सामने आएगी कि मौत की वजह सड़क हादसा या हत्या हुई।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।