Patna News: दोपहर बकरी चराने निकली थी बच्ची, शाम के बोरे में मिला शव...मचा हड़कंप; हत्या की आशंका

Thursday, Oct 09, 2025-11:07 AM (IST)

पटना: बिहार के पटना से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां 8 वर्षीय बच्ची का शव बोरे में पड़ा मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं परिवार के लोगों ने बच्ची की हत्या का शक जताया। शव मिलने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित अथमलगोला थाना क्षेत्र के करजान गांव की है। परिजनों ने बताया बच्ची बुधवार दोपहर को बकरी चराने गई और उसके बाद वह घर ही नहीं लौटी। वहीं शाम को बच्ची का बोरे में पड़ा शव मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। जब बोरा खोला तो देखा कि बच्ची के हाथ पैर बंधे हुए थे। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।   

इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया है। वहीं इस सनसनीखेज वारदात से पूरा इलाका दहल गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static