Patna Airport पर CISF ने पकड़ी संदिग्ध महिला, बैग से मिली ऐसी चीजें...देखकर उड़ गए सभी के होश
Thursday, Oct 09, 2025-12:42 PM (IST)

Patna News: बिहार के पटना एयरपोर्ट से सीआईएसएफ ने एक संदिग्ध महिला को पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार, महिला की पहचान श्रुति शर्मा के रुप में हुई है जो कि गर्दनीबाग के झुनझुन मोहल्ले की निवासी है। बताया जा रहा है कि महिला पिछले तीन दिनों से एयरपोर्ट पर लगातार देखी जा रही थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को उस पर संदेह हुआ तो महिला की तलाशी ली गई। तलाशी में महिला के बैग से तीन मोबाइल फोन, माचिस, पूजा का समान और एक गुड़िया जैसी संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई हैं।
फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और बैग में बरामद वस्तुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला का बार-बार एयरपोर्ट पर आने का क्या मकसद था और बरामद वस्तुओं का क्या इस्तेमाल होना था। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पड़ताल की जा रही है।