सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी पिकअप वैन, भागी-भागी पहुंची पुलिस...तलाशी में मिली ऐसी चीज, देखकर अधिकारियों के उड़े होश
Thursday, Oct 02, 2025-10:32 AM (IST)

Patna News: बिहार में पटना जिले के आई.आई.टी अम्हारा थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को एक पिकअप वैन पर लदी 38 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है।
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) कार्यालय सूत्रों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पड़री गांव के समीप रोड किनारे डाक पार्सल लिखा हुआ एक पिकअप वैन संदिग्ध अवस्था में खड़ा है।
इस सूचना के आधार पर आई.आई.टी अम्हारा थाना की पुलिस ने उक्त ठिकाने पर पहुंची। सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान पिकअप वैन से 38 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी मौके से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।मामले की छानबीन की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
तेज रफ्तार से जा रही थी पिकअप वैन, पुलिस ने रोका और ली तलाशी, मिली ऐसी चीज...देखकर उड़ गए सभी के होश
