तेज रफ्तार से जा रही थी पिकअप वैन, पुलिस ने रोका और ली तलाशी, मिली ऐसी चीज...देखकर उड़ गए सभी के होश
Thursday, Oct 02, 2025-04:25 PM (IST)

Supaul News: बिहार में सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शरथ आर. एस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप त्रिवेणीगंज में आने वाली है। इस आधार पर पुलिस टीम गठित कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस क्रम में लतौना गांव के समीप एक पिकअप वैन को तेजी से त्रिवेणीगंज आते हुए देखा गया। पिकअप वैन को रोककर उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान वैन में रखी 61 बोरे से 1647 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पिकअप वैन के चालक राजेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। वह प्रतापगंंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर वार्ड नंबर 8 का रहने वाला है। उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है।