पूर्णिया में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पिता-पुत्र को उड़ाया, 50 मीटर दूर जा गिरे; मंजर देख दहले लोग; विरोध में NH-107 जाम

Tuesday, Sep 23, 2025-01:09 PM (IST)

Purnia Road Accident: बिहार के पूर्णिया जिले से भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मारी दी। हादसा इतना खौफनाक था कि दोनों उड़कर 50 मीटर दूर जा गिरे। मंजर देख मौके पर मौजूद लोग दहल गए। 

हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार 
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के परोरा चौक के पास की है। बताया जा रहा है कि गोपी मिस्त्री अपने 2 साल के बेटे को लेकर सब्जी खरीदने बाजार के लिए निकले थे। इसी दौरान परोरा चौक के पास सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों फुटबॉल की तरह उड़कर 50 मीटर दूर बीच सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।  

3 घंटे तक जाम रखा नेशनल हाइवे
वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी करते हुए NH 107 को जाम कर दिया। पीड़ित के लिए मुआवजे की मांग को लेकर 3 घंटे तक नेशनल हाइवे जाम रखा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। साथ ही हादसे में घायल पिता-पुत्र को GMCH में एडमिट कराया गया। हालत गंभीर बनी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static