भोजपुर में भयानक सड़क हादसा... अनियंत्रित होकर पलटा छड़ लदा ट्रक, चालक-खलासी की मौत; मंजर देख दहले लोग

Thursday, Sep 18, 2025-12:47 PM (IST)

Bhojpur Road Accident: बिहार के भोजपुर जिले में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बाड़ी पईन में पलट गया। इस हादसे में चालक और खलासी की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। 

घंटों की मशक्कत के बाद शवों को निकाला बाहर
जानकारी के अनुसार, घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पीरो-बिहिया स्टेट हाईवे पर घटी। बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े चार बजे बौली तालाब और नया टोला के बीच बाड़ी पईन के पास छड़ लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पईन में पलट गया। ट्रक के पलटते ही भारी छड़ चालक और खलासी पर गिर गया, जिससे दोनों की दबकर मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर जगदीशपुर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी व क्रेन की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। 

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतकों में एक ही पहचान पटना जिले के मसूरी थाना क्षेत्र के भगवानगंज गांव सत्येंद्र कुमार (34 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं दूसरे मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसा काफी भयावह था। पलटने के बाद ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static