परसरमा-अररिया NH- 327 पर डबल लेन उन्नयन कार्य की मंजूरी, जाम की समस्या से मिलेगी निजात

Thursday, Sep 18, 2025-05:15 PM (IST)

पटना: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बिहार राज्य में राष्ट्रीय राज मार्ग (एनएच)-327 ई पर परसरमा से अररिया (102 से193 कि.मी) तक के पथांश को 1547.55 करोड़ की लागत से पेम्ड सोल्डर सहित 2-लेन में उन्नयन कार्य की स्वीकृति दी गई है। 

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इस परियोजना के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हाइब्रिड एन्युटी मोड (एचएएम) पर शीघ्र निविदा आमंत्रित किया जाएगा। निविदा निष्पादन के उपरान्त यह योजना कार्य प्रारम्भ होने के 24 माह के भीतर पूरी कर ली जाएगी। इस परियोजना अन्तर्गत 04 बाईपास (परसरमा, सुपौल, पिपरा एवं त्रिवेणीगंज), 01 आर.ओ.बी, 02 फ्लाई ओवर, 06 वृहद पुल, 41 लघु पुल, 01 भी.यू.पी, 02 एस.भी.यू.पी, 75 बॉक्स/स्लैब कल्वर्ट तथा 86 पाईप कल्वर्ट का निर्माण शामिल है। 

नवीन ने बताया कि इस परियोजना के पूर्ण होने से घने आबादी वाले परसरमा, सुपौल, पिपरा एवं त्रिवेणीगंज शहर को भारी वाहनों के कारण होने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगी तथा यातायात सुगम एवं सुरक्षित हो सकेगा। इस परियोजना के कार्यान्व्यन से राज्य के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विशेषकर कोशी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास की गतिविधियों को गति मिलेगी। साथ ही इस क्षेत्र के लघु एवं मध्यम उद्यमों को बढ़ावा मिलेगा। इस सड़क के उन्नयन कार्य से मुख्यमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप बिहार के सुदूर क्षेत्र के लोगो को पथ निर्माण विभाग द्वारा 4 घंटे में राज्य की राजधानी पटना पहुंचने के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति में मदद मिलेगी। मंत्री ने बताया कि इस परियोजना के निर्माण में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को राज्य सरकार द्वारा हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाऐगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static