पटना-बख्तियारपुर NH-30 पर भयानक हादसा, हाईवा की चपेट में आने से रेलवे गैंगमेन की मौत; नाइट ड्यूटी कर लौट रहा था घर

Friday, Sep 12, 2025-12:15 PM (IST)

Bihar Road Accident News: बिहार के पटना-बख्तियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर आज सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ। वहीं इस घटना में एक रेलवे गैंगमेन की जान चली गई। हादसा इतना भयावह था कि मंजर देख लोगों के दिल कांप उठे। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा।  

हाइवा ने स्कूटी को 50 मीटर तक घसीटा

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 42 वर्षीय लोरिक सिंह के रूप में हुई है, जो दानापुर रेलवे स्टेशन पर स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब लोरिक सिंह अपनी नाइट ड्यूटी खत्म करके स्कूटी में सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि हाइवा स्कूटी को लगभग 50 मीटर तक घसीटते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। स्कूटी हाइवा के अगले पहिए में बुरी तरह फंस गई। वहीं इस भयानक हादसे में रेलवे कर्मी की मौत हो गई। दर्दनाक घटना ने परिजनों को एक गहरा सदमा दे दिया। परिवार में चीख-पुकार मच गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static