गंगा-कोसी संगम पर नाव हादसा: तेज धारा में बह गए दो लोग, प्रशासन और गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी
Thursday, Oct 02, 2025-06:00 PM (IST)

पटना:बिहार के कटिहार जिले के कुरसेला में विजयादशमी के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। गंगा और कोसी नदी के संगम स्थल पर पांच लोगों से भरी नाव अचानक पलट गई। इस घटना में तीन लोग किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए, लेकिन दो लोग अब तक लापता हैं। हादसे की खबर से पूरे इलाके में मातम का माहौल है और परिवारजन रो-रोकर बेहाल हैं।
खेत से लौटते वक्त पलटी नाव
जानकारी के अनुसार, खेरिया गांव के रहने वाले वकील परिहार, इंदल मंडल, सुदामा चौधरी, संतलाल साहनी और फुलेश्वर कुमार रविवार को नाव से गंगा पार कर दियारा इलाके में खेसारी की बुआई करने गए थे। शाम को लौटते वक्त जैसे ही नाव गंगा-कोसी संगम स्थल के समीप पहुंची, अचानक तेज धारा और नाव के पत्थरों से टकराने के कारण संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई।
तीन की जान बची, दो बहाव में लापता
हादसा इतना अचानक हुआ कि नाव पर सवार लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। वकील परिहार ने बांस पकड़कर अपनी जान बचाई। वहीं, मछुआरों की मदद से इंदल मंडल और सुदामा चौधरी को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन संतलाल साहनी और फुलेश्वर कुमार तेज बहाव में बह गए और अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
गोताखोरों का सर्च ऑपरेशन जारी
घटना की जानकारी मिलते ही कुरसेला थाना पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों को बुलाकर नदी में लापता लोगों की तलाश शुरू की गई। हालांकि, संगम स्थल पर धारा बेहद तेज होने के कारण बचाव दल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पूरे गांव में पसरा मातम
इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि संगम स्थल पर छोटी नाव का इस्तेमाल हमेशा जोखिम भरा रहता है, लेकिन लापरवाही के कारण ही यह दर्दनाक घटना हुई। फिलहाल प्रशासन की टीम लापता लोगों को ढूंढने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।