मुजफ्फरपुर में दो बेटों को लेकर बूढ़ी गंडक नदी में कूदी मां, लोगों ने महिला को बचाया..... बच्चे लापता; तलाश में जुटी SDRF

Thursday, Sep 25, 2025-11:48 AM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल दहलाने वाली घटना की खबर सामने आई है, जहां एक महिला अपने दोनों मासूम बेटों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में कूद गई। महिला को तो स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया लेकिन दोनों बेटे पानी की तेज धारा में बह गए। दोनों बच्चों की तलाश की जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के पियर थाना क्षेत्र की है। महिला की पहचान सिमरा गांव निवासी नीलम देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला नीलम कुमारी किसी जमीनी विवाद के कारण बहुत परेशान थी। वहीं इस बात का तनाव लेकर महिला ने खौफनाक कदम उठा लिया। महिला ने अपने दोनों बच्चों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी। महिला को डूबता देख ग्रामीणों ने उसको बाहर निकाल लिया। लेकिन दोनों बेटे पानी के तेज बहाव में बह गए। अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला। वहीं अब मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

इधर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार बचाव अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि दोनों बच्चों का कुछ पता नहीं लग सका। फिलहाल दोनों मासूमों की तलाश जारी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static