Patna Barcode System Auto Rickshaw:बारकोड स्कैन कर जानें ऑटो-ई रिक्शा चालक की पूरी डिटेल, पटना में शुरू होगा नया नियम

Friday, Sep 26, 2025-09:39 PM (IST)

पटना जिले में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पटना कमिश्नरी ने एक नया निर्णय लिया है। अब जिले के सभी परमिट प्राप्त ऑटो और ई-रिक्शा में बारकोड लगाना अनिवार्य होगा। इस बारकोड में वाहन और चालक की पूरी जानकारी दर्ज होगी, जिसे यात्री स्कैन कर अपनी यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित कर सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू

नई व्यवस्था से प्रवर्तन टीम को भी ऑटो और चालकों की जानकारी तुरंत उपलब्ध होगी। यदि कोई चालक बिना बारकोड वाहन चलाते पकड़ा गया, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। विभाग जल्द ही नए परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसके लिए एक पोर्टल विकसित किया जा रहा है, जिससे वाहन स्वामी जोनवार आवेदन कर सकेंगे।

हर वाहन मालिक एक जोन में अधिकतम तीन रूटों के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन परमिट केवल एक रूट के लिए ही जारी होगा। हालांकि आपात स्थिति या ईंधन लेने के लिए कुछ शर्तों के तहत अन्य रूट में वाहन चलाने की अनुमति दी जाएगी।

जोन आधारित नई व्यवस्था और रूट योजना

ऑटो और ई-रिक्शा परिचालन को व्यवस्थित करने के लिए विभाग ने शहर को तीन जोन – पीला, ब्लू और हरा में बांटा है। इसके अलावा रिजर्व ऑटो और ई-रिक्शा के लिए अलग जोन भी बनाया गया है। नई व्यवस्था के तहत वाहन केवल निर्धारित जोन में ही चल पाएंगे, जिससे शहर में ट्रैफिक सुगमता बढ़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static