इन 6 राज्यों की नाबालिग लड़कियां से बिहार में करवाते थे ये काम; पुलिस ने मारा छापा तो मचा हड़कंप...27 लड़कियों को छुड़वाया

Thursday, Oct 16, 2025-04:10 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के महिला थाना की पुलिस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रियंक कानूनगो के पत्र से मिली जानकारी के बाद जिले के गड़खा, भेल्दी एवं जनता बाजार थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में छापामारी कर जबरन आर्केस्ट्रा में काम करने वाली कुल 27 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराने के साथ ही 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद महिला थानाप्रभारी सहित पुलिस कर्मियों ने इस अभियान के दौरान असम की 06, पश्चिम बंगाल की 07, पंजाब की 03, उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखंड की 02-02 , मध्य प्रदेश की 01, बिहार से 03 के अलावा तीन विदेशी नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है।

सूत्रों ने बताया कि इस अभियान के दौरान जनता बाजार थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव निवासी आकेर्स्ट्रा संचालक मुकेश प्रसाद, मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी अनिश कुमार, तरैया थाना क्षेत्र के टिकमपुर गांव निवासी धीरज कुमार,भेल्दी थाना क्षेत्र के मकसुदपुर गांव निवासी सूरज कुमार, अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर गांव निवासी विक्की कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static