सारण में भयानक सड़क हादसा, 21 वर्षीय युवक की मौत...देर रात बाइक से लौट रहा था लोकेश
Sunday, Oct 05, 2025-12:52 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घेघटा गांव निवासी नागेंद्र ठाकुर का पुत्र लोकेश कुमार (21) शनिवार की रात मोटरसाइकिल से मकेर से वापस भेल्दी लौट रहा था। इसी दौरान मकेर-भेल्दी मुख्य पथ पर किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया।
इस घटना में लोकेश की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।