पूर्णिया में भयानक हादसा...ट्रक और बाइक की टक्कर में युवक की मौत; दोस्त के साथ बाजार जा रहा था 19 वर्षीय प्रमोद
Wednesday, Oct 08, 2025-04:36 PM (IST)

Purnia Road Accident: बिहार के पूर्णिया जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 दोस्तों को कुचल दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार की है। मृतक युवक की पहचान प्रमोद ऋषि (19) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रमोद अपने दोस्त के साथ घर से बाजार के लिए निकला था। इसी दौरान हरदा बाजार के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त घायल हो गया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पूर्णिया GMCH भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।