हाजीपुर में 2 किशोरों के साथ भयानक हादसा, एक की दर्दनाक मौत...अपने दोस्त संग घर लौट रहा था प्रणव कुमार
Wednesday, Oct 01, 2025-06:03 PM (IST)

Hajipur Road Accident: बिहार के हाजीपुर जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां पर एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के काजीपुर थाना क्षेत्र में एकरा ओवर ब्रिज के पास की है। मृतक की पहचान दिग्गी पचकुरवा निवासी स्वर्गीय अजय सिंह के पुत्र प्रणव कुमार (15 वर्षीय) के रूप में हुई है। वे ग्यारहवीं का छात्र था। बताया जा रहा है कि प्रणव अपने दोस्त हिमांशु के साथ घर लौट रहा था, तभी हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के काजीपुर थाना क्षेत्र में एकरा ओवर ब्रिज के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जहां डॉक्टरों ने प्रणव को मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायल युवक की पहचान उतक गांव निवासी पशुपति कुमार के पुत्र हिमांशु कुमार (16 वर्षीय) के रूप में हुई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।