मुजफ्फरपुर में भयानक हादसा, 2 सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, दुर्गा पूजा पर लौट रहे थे घर, परिवार में मचा कोहराम
Monday, Sep 29, 2025-12:40 PM (IST)

Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से भीषण स़ड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इस हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिस घर में दुर्गा पूजा की तैयारी चल रही थी वहां मातम पसर गया।
पटना से अपने गांव लौट रहे थे दोनों भाई
दरअसल, यह हादसा रविवार देर शाम सोनबरसा रोड पर हुआ। मृतक भाइयों की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के पूर्वी टोला निवासी मिथिलेश कुमार (25 वर्ष) और विकास कुमार (38 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई घर निर्माण से जुड़े काम करते थे। वह दुर्गा पूजा के मौके पर पटना से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी।
फॉर्च्यूनर चालक गाड़ी समेत फरार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाइयों की मौके पर मौत हो गई और वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।