मुजफ्फरपुर में भीषण घटना, रिहायशी इलाके में जबरदस्त विस्फोट.. कई लोग झुलसे

Friday, Oct 17, 2025-12:49 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में आज उस समय दहशत फैल गई जब यहां एक रिहायशी इलाके में सिलेंडर फटने से अचानक विस्फोट हो गया। इस सिलेंडर विस्फोट से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

मिली जानकारी के अनुसार,  हादसा सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता पंचायत के वार्ड संख्या 3 में हुआ है। बताया जा रहा है कि आज सुबह घर में खाना बनाने के दौरान सिलंडर में लीकेज होनी शुरू हो गई और जिस कारण जोरदार विस्फोट हुआ। इस हादसे में आठ लोग बुरी तरह झुलस गए जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। साथ ही आस-पास के आधा दर्जन से अधिक घर आग की चपेट में आ गए। वहीं मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां दो मासूम बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static