Bihar: फिर बिहार के इस जिले में तेज रफ्तार ने ढाया कहर, बैलेंस बिगड़ने से युवक के साथ हुआ हादसा

Friday, Oct 17, 2025-12:06 PM (IST)

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में आज यानी शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां पर एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक बुरी तरह से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के पास हुआ। मृतक की पहचान 28 वर्षीय जय प्रकाश राय के रूप में हुई है। वहीं 30 वर्षीय दीपक कुमार इस हादसे में घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक तेज रफ्तार में थी, जिससे संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर से टकरा गई। घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static