Bihar Weather Update: अब थमेगा बारिश का कहर, निकलेगी धूप और बढ़ेगा तापमान
Monday, Oct 06, 2025-07:22 AM (IST)

Patna Weather Update: बिहार में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से अब राहत मिलने लगी है। Heavy Rain in Bihar का सिलसिला लगभग थम गया है और अगले कुछ दिनों में आसमान साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग (IMD Bihar) के अनुसार, अब बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
हालांकि, बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे राज्य में तबाही मचा दी। Lightning in Bihar से अब तक 16 लोगों की मौत की खबर है। मधेपुरा में एक पूरा गांव बर्बादी की चपेट में आ गया। वहीं नेपाल में लगातार बारिश के कारण Kosi River और Kamla River उफान पर हैं, जिससे सुपौल और मधुबनी जिलों में Flood Alert जैसी स्थिति बन गई है। उधर पटना में Ganga River Water Level भी बढ़ रहा है और कई शहरी इलाकों में जलजमाव से लोगों की परेशानी बनी हुई है।
आज कैसा रहेगा मौसम (06 अक्टूबर 2025)
Today Weather in Bihar: मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के ज्यादातर इलाकों में Heavy Rain Warning नहीं है। केवल East Bihar के 12 जिलों - किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, भागलपुर, बांका, जमुई आदि — में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ ठनका गिरने की संभावना है।
इसी वजह से इन जिलों के लिए Yellow Alert in Bihar जारी किया गया है। बाकी जिलों में आसमान साफ रहेगा और कहीं-कहीं हल्की फुहारें देखने को मिल सकती हैं। आज से धूप निकलने की संभावना है और दिन के तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी।
अब धीरे-धीरे बदलेगा मौसम का मिजाज
Bihar Weather Forecast: अगले कुछ दिनों में बिहार का मौसम पूरी तरह बदलने वाला है। 08 अक्टूबर के बाद राज्य के ज्यादातर जिलों में Dry Weather Condition बन जाएगी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 11 अक्टूबर के बाद पूरे बिहार में एक भी बूंद बारिश नहीं होगी।
दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होगी और Sunny Days in Bihar लौट आएंगे। सुबह-शाम हल्की ठंडक और दिन में चुभती धूप का एहसास होने लगेगा।