Bihar Weather Alert:बिहार में लगातार बरसात से आफत, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
Saturday, Oct 04, 2025-07:35 AM (IST)

Bihar Weather Alert: बिहार इन दिनों आसमान से बरसते कहर की चपेट में है। हैवी रेन (Heavy Rain in Bihar) का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को पश्चिमी बिहार के पटना, बक्सर, कैमूर, रोहतास और गया समेत कई जिलों में दिनभर मूसलाधार बारिश होती रही। इस लगातार बारिश की वजह से दिन और रात के तापमान में अंतर बेहद कम हो गया है, जो आमतौर पर ठंडी के मौसम में देखने को मिलता है।
IMD का नया अलर्ट (IMD Weather Update)
मौसम विभाग (IMD) ने मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। अगले 2-3 घंटों में यहां तेज Thunderstorm, Lightning और Heavy Rain की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
इन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी (IMD Red Alert Bihar) ने 4 अक्टूबर को मधुबनी, दरभंगा और वैशाली जिलों में Red Alert जारी किया है। इन जिलों में बेहद भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा, मुजफ्फरपुर, सारण और सुपौल में अति भारी बारिश की चेतावनी के साथ Orange Alert घोषित हुआ है। वहीं, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, पटना, सीवान और गोपालगंज में Heavy Rainfall का अनुमान है।
हवाओं की रफ्तार और मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक, अरवल, औरंगाबाद और गया में देर रात से ही 40-50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से सतही हवाएं चल रही हैं। इन इलाकों में Rain Showers with Thunderstorm की स्थिति बनी हुई है।
तापमान में रिकॉर्ड गिरावट
लगातार बारिश के कारण बिहार के ज्यादातर जिलों का अधिकतम तापमान 30°C से नीचे चला गया है। दिन और रात के तापमान का अंतर भी 5°C से कम है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह स्थिति आमतौर पर Severe Cold Weather Days में देखने को मिलती है, लेकिन इस बार मॉनसून के एक्टिव रहने से अक्टूबर की शुरुआत में ही सर्दी जैसा अहसास होने लगा है।