मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13,720 करोड़ की 446 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, बिहार में विकास की रफ्तार होगी तेज!

Monday, Oct 06, 2025-09:03 PM (IST)

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ भवन से रिमोट के माध्यम से राज्य की ऊर्जा, जल संसाधन, उद्योग, पथ निर्माण और भवन निर्माण विभागों द्वारा संचालित कुल 13,720 करोड़ रुपये लागत की 446 विकास योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और कार्यारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से बिहार में आधारभूत संरचना को नई गति मिलेगी, जिससे सड़क, बिजली, सिंचाई, उद्योग और भवन निर्माण के क्षेत्र में व्यापक सुधार होंगे। उन्होंने सभी विभागों को बधाई देते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से “राज्य का सर्वांगीण विकास और जन-जीवन की गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित होगा।”

PunjabKesari

ऊर्जा विभाग की 5,847 करोड़ की 264 योजनाएं

कार्यक्रम में सबसे अधिक योजनाएं ऊर्जा विभाग की रहीं। मुख्यमंत्री ने 5,847.66 करोड़ रुपये की लागत से कुल 264 योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और कार्यारंभ किया।
इसमें 3,238.39 करोड़ की 223 योजनाओं का कार्यारंभ/शिलान्यास और 2,609.27 करोड़ की 41 योजनाओं का उद्घाटन शामिल था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से राज्य में विद्युत आपूर्ति प्रणाली (Power Supply System) और ऊर्जा अवसंरचना (Energy Infrastructure) को सशक्त बनाया जाएगा।

जल संसाधन विभाग की 4,982 करोड़ की योजनाएं — बाढ़ और सिंचाई दोनों को मजबूती

इसके बाद मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) की 4,982.07 करोड़ रुपये लागत की 14 योजनाओं का शिलान्यास किया।

इनमें बाढ़ प्रक्षेत्र की 1,686.50 करोड़ की 5 योजनाएं और सिंचाई प्रक्षेत्र की 3,295.57 करोड़ की 9 योजनाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से बाढ़ प्रबंधन में सुधार होगा और किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा मिलेगी, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी।

PunjabKesari

उद्योग विभाग की 452 करोड़ की 37 योजनाएं

मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग (Department of Industries) की 452.99 करोड़ रुपये लागत की 37 योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ और उद्घाटन किया।
इनमें 120.56 करोड़ की 6 नई योजनाओं का शिलान्यास/कार्यारंभ और 332.43 करोड़ की 31 योजनाओं का उद्घाटन शामिल था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से औद्योगिक निवेश (Industrial Investment) और रोजगार सृजन (Employment Generation) को नई दिशा मिलेगी।

पथ निर्माण विभाग की 1,083 करोड़ की सड़क योजनाएं

  • मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) की 1,083.01 करोड़ रुपये लागत की 15 सड़कों एवं पुल परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
  • उन्होंने कहा कि इन सड़कों से ग्रामीण और शहरी संपर्कता (Connectivity) में सुधार होगा और यातायात अधिक सुगम, सुरक्षित और समयबद्ध बनेगा।
  • भवन निर्माण विभाग एवं निगम की 1,354 करोड़ की योजनाएं
  • कार्यक्रम में भवन निर्माण विभाग एवं भवन निर्माण निगम की 1,354.97 करोड़ रुपये लागत की 116 योजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।
  • इनमें 950.15 करोड़ की 67 योजनाओं का शिलान्यास और 404.82 करोड़ की 49 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन योजनाओं से शैक्षणिक, स्वास्थ्य, कला, खेल और प्रशासनिक ढांचे को मजबूती मिलेगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

मुख्यमंत्री बोले — “हर क्षेत्र में विकास होगा, हर नागरिक को सुविधा मिलेगी”

PunjabKesari

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा —“इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से बिहार के लोगों को बुनियादी सुविधाओं की बेहतर पहुंच मिलेगी। सड़क, बिजली, भवन, जल संसाधन और उद्योग के क्षेत्र में सुधार से बिहार आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और कदम बढ़ा रहा है।” नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर वर्ग और हर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा — “बिहार की प्रगति तभी संभव है जब ऊर्जा, सड़क, जल संसाधन और उद्योग के क्षेत्र साथ-साथ बढ़ें। हमारी सरकार का संकल्प है — सबका विकास, सबकी भागीदारी।”

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ ऐतिहासिक कार्यक्रम

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज समेत राज्य के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ, और संबंधित विभागों के प्रधान सचिवों ने योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static