पूर्वी चंपारण में 627 करोड़ की 311 योजनाओं का CM नीतीश ने किया उद्घाटन-शिलान्यास

Tuesday, Sep 23, 2025-07:41 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पूर्वी चम्पारण जिला अंतर्गत महावीर विष्णु (+2) विद्यालय, सेमरा के परिसर में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 627.79 करोड़ रुपये लागत की 311 योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके अंतर्गत 145.30 करोड़ रुपये की लागत से 294 योजनाओं का उ‌द्घाटन एवं 482.88 करोड़ रुपये की लागत से 17 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इन योजनाओं में प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं का शिलान्यास भी शामिल है। 

PunjabKesari

इनमें स्वास्थ्य विभाग, बिहार राज्य पुल निगम लिमिटेड, कार्य प्रमंडल, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, ग्रामीण विकास विभाग (लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान योजना अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई), पथ निर्माण विभाग (पथ प्रमंडल, मोतिहारी), जल संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल-01, मोतिहारी, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल-02, पकड़ीदयाल, शिक्षा विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पर्यटन विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण विकास योजनाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने महावीर विष्णु (+2) विद्यालय, सेमरा परिसर में लाभुकों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका सहित अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। वहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं की पेंशन राशि बढ़ाकर 400 रुपये से 1100 रुपये किया गया है। 

PunjabKesari

इसके अलावा गृह रक्षकों का दैनिक भत्ता 774 रुपये से बढ़ाकर 1121 रुपये, आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय 7 हजार रुपये से बढ़ाकर 9 हजार रुपये, आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4 हजार रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये, विद्यालय रात्री प्रहरी का मानदेय 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये, किसान सलाहकारों का मानदेय 13 हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये तथा आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी वृद्धि की गई है। इससे हम सभी लोग काफी खुश हैं। घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री करने से हम लोगों को बहुत फायदा हो रहा है। इससे होने वाले बचत राशि का उपयोग हमलोग अन्य विकास कार्यों में कर रहे हैं। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री को उनके लिए किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से कहा कि आप सभी लोग बहुत अच्छा काम कर रही हैं। इसी प्रकार पूरी बुलंदी के साथ काम करते रहिए और आगे बढिये। सरकार हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने उपस्थित जन समूह से कहा कि आप लोग अच्छे से मिल-जुलकर रहें तथा बिहार को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान दें।

PunjabKesari

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, शिक्षा मंत्री सह पूर्वी चंपारण जिला के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, विधायक शालिनी मिश्रा, विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, विधान पार्षद खालिद अनवर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी सौरव जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, लाभार्थीगण, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में आमलोग उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static