CM नीतीश ने नवनियुक्त नगर प्रबंधकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

Monday, Sep 22, 2025-04:04 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मौर्यलोक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बिहार के कुल 33 जिलों में 769.63 करोड़ रुपये की लागत से 1300 योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने 124.44 करोड़ रुपये की लागत से पटना नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पथों के पुनर्स्थापन/पुनर्निमाण के कार्य तथा 69.97 करोड़ रुपये की लागत से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कुल 6 अदद यांत्रिकृत कचरा स्थानांतरण स्टेशन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

PunjabKesari

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ रुपये की लागत से पटना स्मार्ट सिटी अंतर्गत मौर्यलोक परिसर में सुविधाओं के सृजन का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित मौर्य मंडपम का निरीक्षण किया और वहां 22 नगर प्रबंधकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने सांकेतिक रूप से नगर प्रबंधक नीतू कुमारी, वर्षा कुमारी, निशां परवीन, रितेश कुमार एवं आशीष रंजन को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना पर आधारित पुस्तिका का मुख्यमंत्री ने विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वच्छता सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता एक्सप्रेस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने स्वच्छताकर्मी सुलेखा देवी, मालती देवी, श्रवण कुमार, अजय पासवान एवं सविता देवी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आज नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इन कार्यों को तेजी से और बेहतर ढंग से पूर्ण करें।

PunjabKesari

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया, पटना नगर निगम की उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पराशर, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा, वरीय अधिकारीगण, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव अरविंद कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, नवनियुक्त नगर प्रबंधक एवं स्वच्छताकर्मी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static