CM नीतीश ने कैमूर को दी बड़ी सौगात, 980.15 करोड़ की 178 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

Wednesday, Sep 24, 2025-05:07 PM (IST)

CM Nitish Gift: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को कैमूर जिले में 980.15 करोड़ रुपये लागत की 178 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैमूर जिले के सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज, भभुआ परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल से कैमूर जिले के लिये 980.15 करोड़ रुपये लागत की 178 योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें प्रगति यात्रा के दौरान जिले के लिये घोषित योजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है।

मुख्यमंत्री ने 854.66 करोड़ रुपये की लागत से 51 योजनाओं का शिलान्यास तथा 125.49 करोड़ रुपये की लागत से 127 योजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें 528 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से जमानिया से ककरैत गंगाजल उद्वह सिंचाई योजना, 147 करोड़ रुपये की लागत से कुदरा-चेनारी-मल्हीपुर पथ का चौड़ीकरण, 66 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मन्दिर तक पथ का निर्माण, 239 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से सड़क, डिग्री कॉलेज एवं खेल मैदान आदि के निर्माण सहित अन्य 175 महत्वपूर्ण विकास योजनाएं शामिल हैं।

नीतीश कुमार ने कार्यक्रम के दौरान सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज, भभुआ के परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षकसत्य प्रकाश, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, कैमूर के जिलाधिकारी सुनील कुमार, कैमूर के पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, वरीय अधिकारीगण, लाभार्थीगण, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static