भागलपुर के लोगों को CM नीतीश ने दी सौगात, 301 करोड़ की 59 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

Thursday, Sep 25, 2025-03:33 PM (IST)

Bihar CM Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड के अरार- धुआवे गांव में आयोजित कार्यक्रम में 301 करोड़ की लागत वाली 59 विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं शुभारंभ किया। नीतीश कुमार ने चंडिका मिश्रीलाल उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में 160 करोड 710 लाख 74 हजार रुपए की 16 योजनाओं का शिलान्यास और 141 करोड 99 लाख 84 हजार रुपए की 43 योजनाओं का शुभारंभ करते हुए जिले के नागरिकों बड़ी सौगात दी। इन योजनाओं में पिछले दिनों भागलपुर जिले में उनके द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की 24 करोड 69 लाख 22 हजार रुपए की योजनायें भी शामिल हैं। 

बता दें कि इसके पहले नीतीश कुमार ने धुआंवे गांव के निवासी एवं बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व सदानंद सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। तत्पश्चात उन्होंने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टालों पर जाकर लाभुकों से बातचीत कर विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं का शुभारंभ किया उनमे पथ निर्माण विभाग द्वारा 41 करोड़ 66 लख रुपए की लागत से नवगछिया-कटारिया के बीच आर.ओ.बी. का निर्माण कार्य, बिहार भवन निर्माण निगम लिमिटेड का 9 करोड़ 39 लाख 66 हजार रुपए की लागत से निर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भागलपुर एवं कहलगांव में सेंटर आफ एक्सीलेंस के अंतर्गत मॉडल डबल स्टोरी प्रीफैब स्ट्रक्चर (जी 1), लघु सिंचाई प्रमंडल, भागलपुर के गोराडीह में 10 करोड़ 9 लाख की लागत से बरहरी बांध, मलछत्ता पईन, पिपरा तरबन्ना पईन, नदियांमा बांध, मुक्तापुर पईन, रायपुरा कंसोल पईन, नाथनगर प्रखंड के बहादुरपुर पईन, कालगीगंज पईन, जकरमा पईन का निर्माण शामिल है। जबकि 159.71 करोड़ की लगत वाली 16 योजनाओं के शिलान्यास में बिहार राज भवन निर्माण निगम लिमिटेड की 34 करोड़ 50 लाख 67 हजार की लागत वाली कई योजनाएं के तहत नवगछिया, गोराडीह, नाथनगर, इस्माइलपुर खरीक में विभिन्न खेल और संरचना का निर्माण कार्य तथा नाथनगर के गोसाई दासपुर में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय सह चिकित्सक आवास निर्माण शामिल है।       

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, सुल्तानगंज के विधायक प्रो ललित मोहन मंडल एवं जदयू के प्रदेश महासचिव शुभानंद मुकेश, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत भी मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static