सीएम नीतीश कुमार ने पश्चिम चंपारण को दी 1198 करोड़ की सौगात, 357 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
Tuesday, Sep 23, 2025-07:24 PM (IST)

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मिकीनगर के लवकुश इको टूरिज्म पार्क के निर्धारित स्थल से 1198.86 करोड़ रुपये की लागत की 357 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके तहत 197.36 करोड़ रुपये लागत की 237 योजनाओं का उद्घाटन तथा 586.67 करोड़ रुपये लागत की 114 योजनाओं का शिलान्यास तथा 414.83 करोड़ रुपये लागत की प्रगति यात्रा के क्रम में की गई घोषणाओं से संबंधित 6 योजनाओं का शिलान्यास कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री ने लवकुश इको टूरिज्म पार्क हेतु निर्धारित स्थल का निरीक्षण भी किया।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने वाल्मिकी सभागार परिसर में जीविका दीदियों, पेंशनधारियों एवं विभिन्न योजनाओं के अन्य लाभुकों से संवाद किया। इस दौरान वहां उपस्थित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी योजनाओं का लाभहमलोगों को मिल रहा है। वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवा महिलाओं की पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 किए जाने से सभी को लाभ हो रहा है। 125 यूनिट बिजली मुफ्त किए जाने से घरेलू खर्च में बचत हो रही है। इसका उपयोग अन्य कार्य के लिए किया जा रहा है। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने जीविका दीदियों को बहुत आगे बढ़ाया है, इससे हमसब और हमारा परिवार खुश है। हमलोगों को समाज में सम्मानजनक स्थान मिल रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। अपने बच्चों का लालन-पालन अच्छे से कर रहे हैं। उन्हें अच्छी शिक्षा दे रहे हैं और पूरा परिवार खुशहाल है।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद एवं जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, सांसद सुनील कुमार, विधायक रश्मि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, बेतिया के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, बेतिया के पुलिस अधीक्षक डॉ० शौर्य सुमन सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।