मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में 1333 करोड़ की 22 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास, लाभुकों के साथ किया संवाद

Monday, Oct 06, 2025-09:36 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुजफ्फरपुर जिले के सकरा वाजिद पंचायत भवन परिसर से 1333.29 करोड़ रुपये की लागत से कुल 22 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। रिमोट के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में 6 योजनाओं का 83.32 करोड़ रुपये की लागत से उद्घाटन तथा 16 योजनाओं का 1249.97 करोड़ रुपये की लागत से शिलान्यास/कार्यारंभ किया गया।

PunjabKesari

इस अवसर पर राज्य स्कीम के तहत मुजफ्फरपुर जिले में पदाधिकारियों और कर्मचारियों के आवास निर्माण, एमआईटी मुजफ्फरपुर में 200-बेडेड छात्रावास का निर्माण, विद्युत शक्ति उपकेंद्रों का निर्माण, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। साथ ही गंडक नदी पर फतेहाबाद से चंचलिया तक उच्च स्तरीय पुल निर्माण, प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों और डॉ. भीमराव अंबेडकर टेन प्लस टू आवासीय विद्यालय भवन निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया।

PunjabKesari

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित जीविका दीदियों, पेंशनधारी लाभुकों और अन्य लाभुकों के साथ मुख्यमंत्री ने संवाद किया। उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सतत् जीविकोपार्जन योजना, स्वयं सहायता समूहों का विस्तार, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पेंशन राशि में वृद्धि, आंगनबाड़ी और स्वच्छता सेवकों का मानदेय वृद्धि, जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का मार्जिन बढ़ाना जैसी कई पहलें उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आई हैं।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत में कहा कि 2005 से हमारी सरकार ने स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ाने और महिलाओं को जीविका से जोड़ने का कार्य शुरू किया। उन्होंने सभी लाभुकों को बधाई दी और कहा कि उनकी मेहनत और सहयोग से बिहार लगातार विकास के मार्ग पर अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार सभी तबकों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है और किसी की उपेक्षा नहीं की जा रही।

PunjabKesari

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त राज कुमार, जिलाधिकारी सुव्रत कुमार सेन, तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक चंदन कुशवाहा, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, वरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

इस आयोजन ने राज्य की जनता और लाभार्थियों को यह विश्वास दिलाया कि बिहार में विकास योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँच रहा है और सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं आधारभूत संरचना में सुधार लगातार जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static