Heavy Rain Alert: Bihar में अगले 3 घंटे इन जिलों के लिए भारी, इन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी; रहें सावधान

Saturday, Oct 04, 2025-03:43 PM (IST)

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों के लिये अगले 3 घंटे के दौरान बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। साथ ही इस दौरान 30-40 किमी की रफ्तार से हवा चलने और मेघ गर्जन की प्रबल संभावना जताई गई है। लोगों को इस दौरान सावधान रहने की सलाह दी गई है।  

PunjabKesari

अगले 3 घंटे के दौरान इन जिलों में बारिश की प्रबल संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना, गया, मुंगेर, सहरसा, बक्सर, भोजपुर,  सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, जहानाबाद, मधुबनी, अरवल सहित कई जिलों में अगले तीन घंटे में तेज बारिश की संभावना है। वहीं पांच अक्टूबर यानी कल रविवार को पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, बांका और जमुई में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा। छह अक्टूबर को पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर में येलो अलर्ट के तहत एक- दो स्थानों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। वहीं राज्य के उत्तर, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य क्षेत्रों में तेज हवाएं और वज्रपात की संभावना बनी हुई है।

PunjabKesari

आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान पेड़ों के नीचे या खुले मैदानों में न रहें। साथ ही खेतों में काम कर रहे किसानों को भी सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static