पटना-रोहतास में बारिश ने मचाई तबाही: धंसी सड़क में गाड़ियां फंसी, बाढ़ जैसे हालात से जनजीवन बेहाल

Saturday, Oct 04, 2025-07:15 PM (IST)

Bihar Heavy Rain Alert:पटना में शनिवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी। आसमान में घने बादल छा गए और दिन में ही अंधेरा सा छा गया। इसी दौरान मीठापुर सब्जी मंडी के पास तीन साल पहले बनी सड़क अचानक करीब 10 फीट धंस गई। हादसे में दो गाड़ियां फंस गईं। प्रशासन ने तुरंत इलाके को सील कर यातायात रोक दिया और राहत कार्य शुरू कर दिया।

बारिश ने बढ़ाई मुसीबतें

बिहार के कई जिलों-पटना, वैशाली, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। कई इलाकों में जलजमाव से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। गोपालगंज के अस्पताल में पानी भर गया तो सारण और मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक तक डूब गए।

रोहतास में तबाही, मेडिकल कॉलेज डूबा

रोहतास जिले में रातभर हुई तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज का पूरा परिसर पानी में डूब गया और 100 से ज्यादा कारें जलमग्न हो गईं। दलित बस्तियों में 15 कच्चे मकान ढह गए। सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में भी पानी भर गया है।

रेलवे ट्रैक पर चढ़ा पानी, पेड़ गिरे

सारण और रोहतास में रेलवे ट्रैक पर पानी चढ़ गया। छपरा-सीवान रेलखंड के एकमा स्टेशन पर पेड़ गिरने से अपलाइन छह घंटे बंद रहा। वहीं सासाराम और आसपास के इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से बिजली व पेयजल संकट गहरा गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सारण, मुजफ्फरपुर और सुपौल के लिए ऑरेंज अलर्ट और सीवान, गोपालगंज, भोजपुर, वैशाली, दरभंगा व मधुबनी में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। अगले 2-3 दिनों तक तेज बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है।

जनजीवन पर असर, प्रशासन अलर्ट

कैमूर जिले में बारिश से रामगढ़ पंचायत से मुंडेश्वरी रोड तक का मार्ग पूरी तरह डूब गया है। प्रशासन ने अस्थायी तौर पर सड़क बंद कर दी है। रोहतास, सारण और गोपालगंज के डीएम ने खराब मौसम को देखते हुए शनिवार को स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static