बिहार में मॉनसून का तांडव: वज्रपात और भारी बारिश से 10 की मौत, कई जिलों में आज भी रेड अलर्ट जारी

Sunday, Oct 05, 2025-07:28 AM (IST)

Bihar Weather Update:बिहार में मॉनसून इस वक्त अपने Vikral Roop (Severe Monsoon) में है। शनिवार को हुई तेज बारिश, आंधी और Lightning Strikes (वज्रपात) ने राज्य के कई हिस्सों में भारी तबाही मचा दी।

कई जिलों में घरों में पानी घुस गया, सैकड़ों लोग बेघर हो गए और कुछ परिवारों को अपनों की जान गंवानी पड़ी। अब भी IMD (India Meteorological Department) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि रविवार को भी हालात गंभीर रह सकते हैं।

शिवहर में स्कूल बंद, प्रशासन ने जारी किया आदेश

  • शिवहर अनुमंडल में मूसलाधार बारिश और Waterlogging (जलजमाव) की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।
  • SDM Avinash Kunal ने सुरक्षा कारणों से 4 और 5 अक्टूबर 2025 को सभी सरकारी और निजी स्कूल (नर्सरी से 12वीं तक) बंद रखने का आदेश दिया है।
  • यह आदेश Bihar Civil Protection Code की धारा 163 के तहत जारी किया गया है ताकि बच्चों की Safety (सुरक्षा) और Health Protection (स्वास्थ्य संरक्षण) सुनिश्चित हो सके।
  • लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और मौसम सामान्य होने तक सतर्क रहें।

आज फिर से इन जिलों में मचेगा बारिश का तांडव !

  • आईएमडी के ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार को Madhubani, Supaul और Araria में Extremely Heavy Rainfall की आशंका है, जिसके चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है।
  • वहीं Kishanganj, Purnea, Saharsa और Madhepura में Very Heavy Rain, जबकि Katihar, Darbhanga, Samastipur और Khagaria में Heavy Rainfall Alert जारी किया गया है।
  • बाकी जिलों में Moderate Rain (मध्यम वर्षा) होने की संभावना जताई गई है।

कब मिलेगी राहत?

  • आईएमडी के अनुसार, यह Rainy Spell (भारी वर्षा का दौर) 6 अक्टूबर तक जारी रह सकता है। इसके बाद धीरे-धीरे बारिश की गतिविधियों में कमी आने लगेगी।
  • संभावना है कि Monsoon Withdrawal (मॉनसून की वापसी) 9 से 10 अक्टूबर के बीच शुरू हो जाएगी।
  • मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि यह सीजन की आखिरी बड़ी बारिश हो सकती है।

दिन और रात के तापमान में मामूली अंतर

लगातार हो रही बारिश के चलते बिहार के कई जिलों में दिन में ही Dark Clouds (अंधेरा) छा गया। पटना में दिन और रात के तापमान में केवल 2°C का अंतर दर्ज किया गया, जबकि मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मोतिहारी में यह फर्क सिर्फ 1°C रहा। मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति High Humidity & Low Sunshine (अत्यधिक नमी और कम धूप) के कारण बनी हुई है।

वज्रपात से 10 की मौत, कई घायल

  • Disaster Management Department (आपदा प्रबंधन विभाग) की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को वज्रपात और आंधी-तूफान में कुल 10 लोगों की मौत हुई है और 13 लोग घायल हुए हैं।
  • Thunderstorm (आंधी-तूफान) से वैशाली, रोहतास और मुजफ्फरपुर में 1-1 व्यक्ति की जान गई।
  • Lightning Strike (आकाशीय बिजली) से पश्चिम चंपारण में 2, भोजपुर में 1, जहानाबाद में 1, किशनगंज में 1 और अरवल में 2 लोगों की मौत हुई।
  • सरकार ने मृतकों के परिजनों को Ex-Gratia Relief (अनुग्रह अनुदान) के रूप में 4-4 लाख रुपये देने का निर्देश दिया है।

प्रशासन की अपील: सतर्क रहें, घर में रहें

  • सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने जनता से अपील की है कि Thunderstorm Warning (वज्रपात अलर्ट) के दौरान खुले मैदान या पेड़ों के नीचे न जाएं।
  • खराब मौसम में घरों में रहें और मोबाइल या टीवी से दूरी बनाए रखें।
  • Lightning Safety Tips का पालन कर आप अपनी और अपने परिवार की जान बचा सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static