Bihar Teacher: बिहार के इन शिक्षकों को नीतीश सरकार की सौगात, मिलेगा ''पे प्रोटेक्शन'' का लाभ
Sunday, Oct 05, 2025-09:06 PM (IST)

पटना:सक्षमता परीक्षा पास करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ मिलेगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने विशिष्ट शिक्षकों को योगदान की तिथि से इसका लाभ देने का आदेश दिया है।
विदित हो कि राज्य सरकार ने नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनाने के लिए सक्षमता परीक्षा आयोजित किया था। जिसमें राज्य के करीब 2लाख 45 हजार शिक्षकों ने साक्षमता प्रथम एवं द्वितीय परीक्षा पास किया है। जो शिक्षक विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान कर चुके हैं उन्हें राज्य सरकार ने विद्यालय में योगदान की तिथि से वेतन संरक्षण का लाभ देने का आदेश दिया है।
शिक्षा विभाग ने कहा है कि जिन विशिष्ट शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ देने है उन्हें अक्टूबर माह के वेतन के साथ ही बकाया वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा। इसी तरह तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम सक्षमता परीक्षा उतीर्ण होने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को भी विद्यालय में योगदान की तिथि से वेतन संरक्षण का लाभ प्रदान किया जाएगा।