Bihar Chunav: जेपी आंदोलन के साथियों ने मिलाया हाथ, बिहार में 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का BDA ने किया ऐलान
Thursday, Oct 02, 2025-11:01 AM (IST)

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राजनेता समीकरण बनाने में जुट गये हैं और इसी कड़ी में जे पी आंदोलन के साथियों ने बुधवार को बिहार डेवलपमेंट अलायन्स (BDA) का गठन करने और 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की। जनहित दल, जे पी सेनानी और जनता पार्टी ने संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित किया और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने गठबंधन ‘बिहार डेवलपमेंट अलायंस' की आधिकारिक घोषणा की।
इस मौके पर डॉ. सूरज मंडल, अनशुमन जोशी और नवनीत चतुर्वेदी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। गठबंधन ने घोषणा की कि वह आगामी चुनाव में लगभग 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। बीडीए के नेताओं ने कहा कि यह नया और तीसरा मोर्चा बिहार की राजनीति में एक सशक्त विकल्प बनकर उभरेगा और जनता को पारदर्शी, विकासोन्मुखी तथा जनहित केंद्रित राजनीति प्रदान करेगा। जनहित दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनशुमन जोशी ने कहा, ' आज की राजनीति में आमजन और अल्पसंख्यकों की आवाज़ को वह स्थान नहीं मिलता, जिसकी उन्हें आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से गठबंधन ने एक राष्ट्रीय अल्पसंख्यक समिति का गठन किया है, ताकि मुस्लिम, सिख, ईसाई और अन्य समुदायों को राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिल सके।'
जनता पार्टी के अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी ने कहा कि अब तक तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों ने केवल अल्पसंख्यकों के वोट लिये, लेकिन उन्हें उचित नेतृत्व का अवसर नहीं दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार डेवलपमेंट अलायंस मुस्लिम युवाओं सहित सभी अल्पसंख्यकों को राजनीति में आगे आने और अपने समाज का नेतृत्व करने का मंच देगा। पूर्व सांसद एवं जे.पी. सेनानी डॉ. सूरज मंडल ने कहा, ' बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है, जो इस गठबंधन को हल्के में ले रहे हैं, वे आने वाले समय में इसका प्रभाव देखेंगे। मंडल ने कहा कि झारखंड जैसे बड़े आंदोलन में नेतृत्व करने का अनुभव रखने वाले सेनानी अब बिहार में भी क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार हैं।' इस मौके पर असगर खान ने कहा, 'हमारी लड़ाई ज़दि की नहीं, बल्कि सिद्धांतों की है। जब बात सिद्धांतों की हो, तो टकराव ज़रूरी है, और यही देशभक्ति का असली इम्तिहान है।'