तेज प्रताप यादव ने बनाई अपनी नई पार्टी, चुनाव चिह्न और नाम का किया ऐलान ।।Bihar Chunav

Friday, Sep 26, 2025-11:51 AM (IST)

Tej Pratap Yadav: बिहार की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले राजद से बाहर हुए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सियासत में बड़ा धमाका करते हुए अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न भी सार्वजनिक किया है।

तेज प्रताप यादव की नई पार्टी का नाम 'जनशक्ति जनता दल' है और इसका चुनाव चिह्न 'ब्लैक बोर्ड' है। तेज प्रताप यादव ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पार्टी के पोस्टर को भी शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए तेज प्रताप ने लिखा- "हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है। हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।" 


पोस्टर में लालू यादव को नहीं दी जगह 
तेज प्रताप यादव के पोस्टर में पांच बड़ी शख्सियों को भी शामिल किया गया है। पोस्टर में महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर को तस्वीर लगाई गई है। बड़ी बात यह है कि तेज प्रताप ने इस पोस्टर में अपने पिता लालू प्रसाद यादव को जगह नहीं दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static