Bihar Elections: किन्नर माया रानी ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान, बिहार की इस सीट से ठोकेंगी ताल

Monday, Sep 15, 2025-10:58 AM (IST)

Bihar Assembly Elections 2025: पश्चिमी चंपारण जिले की एक चर्चित किन्नर प्रतिनिधि माया रानी ने रविवार को ऐलान किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में नरकटियागंज से मैदान में उतरेंगी। माया रानी ने कहा कि अब समय आ गया है कि केवल समाज सेवा ही नहीं, बल्कि समाज के वास्तविक प्रतिनिधित्व के लिए भी कदम उठाना जरूरी है।  

"आज भी किन्नर समाज में उपेक्षित हैं.."
माया ने कहा कि किन्नर समाज को हमेशा समाज दूसरा दर्जे का समझा जाता है, लेकिन वास्तव में यह समाज हर मुश्किल वक्त के समय देश और समाज की सेवा करता है। उन्होंने कहा कि हम घरो में जा कर खुशिया बांटते हैं और किसी का बुरा नही सोचते। चाहे कोरोना महामारी हो, बाढ़ हो, सुखाड़ हो, गरीब बहनों की शादी हो या बच्चों की पढ़ाई- हर संकट में हमारी सहभागिता रही, लेकिन आज भी किन्नर समाज में उपेक्षित हैं। 

किन्नर माया ने कहा कि समाज में उपेक्षित माने जाने वाले किन्नर समाज के एक व्यक्ति ने अब राजनीतिक क्षेत्र में अपनी भागीदारी को मजबूत करने की ठानी है। माया ने चुनाव लड़ने की घोषणा स्थानीय नागरिकों, किन्नर समाज के प्रतिनिधियों, और विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में की और कहा कि कोई सांसद, विधायक, सभापति, पार्षद कभी हमारे दुख-दर्द को समझने नहीं आया। इसलिए अब हम खुद चुनाव लड़ेंगे, ताकि समाज के अधिकारों के लिए आवाज उठाई जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static