बिहार में सनातनी राजनीति का शंखनाद, सभी सीटों पर शंकराचार्य उतारेंगे निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी

Saturday, Sep 27, 2025-10:55 AM (IST)

Bihar Politics: जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिहार में सनातनी राजनीति का शंखनाद करते हुए कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे। 

स्वयं गौ भक्तों का चुनाव प्रचार करेंगे सरस्वती
सरस्वती बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन के बस्तीपुर गांव में गौ मतदाता संकल्प यात्रा में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी तरफ से बिहार में सभी विधानसभा क्षेत्रों में गौ भक्त प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं गौ भक्तों का चुनाव प्रचार करेंगे और सनातनी हिन्दुओं से गौ को राष्ट्र माता घोषित करने के मुद्दे पर मतदान की अपील करेंगे। शंकराचार्य ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हिन्दू धर्मावलंबी गौ माता का संरक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि गौ रक्षा हमारी आस्था का विषय ही नहीं, बल्कि यह हमारे समाज और संस्कृति की भी आधारशिला है।' उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में केवल उन्हीं प्रत्याशियों को वोट दें, जो गौ रक्षा को लेकर स्पष्ट और संकल्पित हों।

सरस्वती ने कहा कि उन्होंने सभी राष्ट्रीय पाटिर्यों के दिल्ली कार्यालय का चक्कर लगाया और पूछा कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए अपना पक्ष बताइए और इस धर्मिक और सांस्कृतिक मुद्दे को लोक सभा में रखिए, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने अभी तक अपना पक्ष स्पष्ट नही किया है। इसलिए मजबूरी में उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में गौ भक्त प्रत्याशी उतारने का निर्णय लेना पड़ा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static