"बिहार के बच्चों में जबरदस्त हुनर", ''बिहार स्पोर्ट्स महासंग्राम'' का अनावरण कर बोले सोनू सूद- पता नहीं लिट्टी-चोखा में क्या जलवा...

Sunday, Sep 14, 2025-11:12 AM (IST)

Bihar Sports Mahasangram: बॉलीवुड स्टार सोनू सूद (Sonu Sood) का कहना है कि बिहार के बच्चों में जबरदस्त हुनर है और जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वे खेल के मैदान में छा जाते हैं। बिहार स्पोर्ट्स महासंग्राम का भव्य अनावरण शनिवार को सोनू सूद तथा फिटनेस फेम रजत दलाल ने किया।

पता नहीं लिट्टी-चोखा में क्या जलवा है...Sonu Sood
इस अवसर पर सोनू सूद ने कहा कि बिहार के बच्चों में जबरदस्त हुनर है। पता नहीं लिट्टी-चोखा में क्या जलवा है। बिहारी युवाओं को जब भी मौका मिलता है, वे मैदान पर छा जाते हैं। हमें चाहिए कि पैरेंट्स पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के लिए भी बच्चों को प्रोत्साहित करें। तभी कहा जाएगा, एक बिहारी, हजार पर भारी, जब वे मेडल लेकर लौटेंगे। सोनू सूद और रजत दलाल का मानना है कि आने वाले समय में बिहार खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाएगा और यहां के युवा देश को गौरवान्वित करेंगे।

आयोजक आकाश कुमार, नवनीत कुमार, संग्राम सिंह, अभिनव मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस महासंग्राम में फुटबॉल, फुटसाल, रनिंग, स्विमिंग, शतरंज और बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी। इसके साथ ही डांसिंग और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है, जिससे हर प्रतिभा को मंच मिल सके। भारत स्पोर्ट्स महासंग्राम का आयोजन पूरे बिहार के 38 जिलों में किया जाएगा। हर जिले में ग्रैंड इवेंट होंगे और प्रतियोगिताओं के बाद पूरे राज्य से 27 बच्चों का चयन किया जाएगा। इन चुने हुए प्रतिभागियों की आगे की जिम्मेदारी बिहार स्पोर्ट्स महासंग्राम खुद उठाएगा और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।      

आयोजकों ने बताया कि इस महासंग्राम को राज्य के हर कोने तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे गांव से लेकर शहर तक का हर युवा अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर पा सके। इस अनोखी पहल का उद्देश्य खेलों के माध्यम से बिहार की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना है। यह पहल बिहार के 38 जिलों के 800 स्कूलों और एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static