Bihar Elections: "15 सीटें नहीं मिली तो अकेले 100 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव", सीट शेयरिंग से पहले जीतन राम मांझी का बड़ा बयान
Sunday, Sep 14, 2025-06:34 PM (IST)

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने रविवार को कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के लिए "करो या मरो" की स्थिति है। अपने लोकसभा क्षेत्र गया जी में पत्रकारों से बात करते हुए, मांझी ने खुलासा किया कि एक दशक की स्थापना के बाद भी 'हम' को "मान्यता प्राप्त पार्टी" का दर्जा न मिलने से वह "अपमानित" महसूस करते हैं।
जीतन राम मांझी ने कहा, "मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा पाने के लिए, मेरी पार्टी को विधानसभा में कम से कम आठ सीटें जीतनी होंगी। या, हमें कुल वोटों का छह प्रतिशत वोट मिलना चाहिए।" मांझी ने कहा, "हम इस लक्ष्य को दो तरीकों से हासिल कर सकते हैं। हम एनडीए के घटक दल के रूप में कम से कम 15 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं और 50 प्रतिशत से कम की स्ट्राइक रेट के साथ भी, अपेक्षित संख्या में सीटें जीत सकते हैं। दूसरा तरीका 50-100 सीटों पर उम्मीदवार उतारना है। फिर हम इन सभी पर लगभग 10,000 वोट हासिल कर सकते हैं और आवश्यक वोट शेयर हासिल कर सकते हैं।" उन्होने कहा कि अगर, हमें 15 से 20 सीट नहीं दी गई, तब फिर हम अकेले 50 से 100 सीट पर चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि हाल ही में दिल्ली में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में, मांझी ने यह कहकर खलबली मचा दी थी कि हम "सभी 243 सीटों" पर चुनाव लड़ सकती है। हालांकि, जब पत्रकारों ने उनसे अपने देश में सवाल पूछे तो उन्होंने अपनी बात से पलटते हुए स्पष्ट किया कि यह एक बयानबाजी थी जिसका सहारा उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए लिया था। मांझी ने 2015 में पार्टी का गठन किया था जब उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के दबाव के विरोध में जेडीयू को विभाजित कर दिया था ताकि उनकी वापसी हो सके।