Bihar Head Teacher Salary Update: प्राथमिक विद्यालयों के नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों को मिलेगा वेतन संरक्षण का लाभ
Sunday, Oct 05, 2025-09:13 PM (IST)

पटना:राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों को योगदान की तिथि से ही वेतन संरक्षण का लाभ दिया जाएगा। इसका निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है।
विदित हो कि राज्य के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पद पर करीब 28 हजार 750 विशिष्ट शिक्षकों ने योगदान किया है। ये सभी स्थानीय निकाय में विशिष्ट शिक्षक थे। शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि प्रधान शिक्षक के पद पर योगदान करने वाले विशिष्ट शिक्षक, स्थानीय निकाय शिक्षक को योगदान की तिथि से ही वेतन संरक्षण का लाभ दिया जायेगा। बिहार प्रारंभिक विद्यालय प्रधान शिक्षक नियमावली-2024 के तदालोक में वेतन संरक्षण देने हेतु अधिसूचना निर्गत की जा रही है।