Bihar: शिक्षा विभाग ने इन टीचरों के लिए जारी किए 500 करोड़ रुपए, जल्द मिलेगा वेतन

Saturday, Sep 27, 2025-02:34 PM (IST)

Bihar News: बिहार में शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 500 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के उप- सचिव अमित कुमार पुष्पक ने महालेखाकार कार्यालय को औपचारिक पत्र भेजकर राशि जारी होने की जानकारी दी। 

पत्र के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025- 26 के तहत केन्द्रांश मद में अपेक्षित राशि की कमी के कारण राज्य सरकार ने राज्य संसाधन की पूर्ति करते हुए सहायक अनुदान के रूप यह राशि स्वीकृत की है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य के लगभग 67,000 शिक्षक कार्यरत हैं, जिन्हें समय पर वेतन नहीं मिलने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। अब यह 500 करोड़ रुपए की राशि उनके लंबित वेतन भुगतान के लिए उपयोग में लाई जाएगी। 

शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि किस जिले को कितनी राशि दी गई है, इसकी भी विस्तृत जानकारी दी गई है, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। जिलों को उनकी जरूरत के अनुसार आवंटन किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static