Bihar के School Teachers अब ऑनलाइन ही छुट्टी कर सकेंगे अप्लाई, HRMS पोर्टल पर करना होगा आवेदन; शिक्षा विभाग का निर्देश

Saturday, Sep 20, 2025-09:53 AM (IST)

Bihar Teachers News: बिहार के स्कूली शिक्षकों और शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के लिये अवकाश लेने की प्रक्रिया अब पूरी तरह डिजिटल हो गई है। 

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुये कहा है कि अब किसी भी प्रकार के अवकाश के लिए एचआरएमएस पोटर्ल पर आवेदन करना अनिवार्य होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) मनोरंजन कुमार ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) को पत्र जारी कर दिशा- निर्देश दिये हैं। 

निदेशक ने पत्र में बताया है कि हाल ही में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंद्र की अध्यक्षता में एक वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई थी। इसमें उन्होंने यह स्पष्ट किया था कि मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालयों और विद्यालयों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक सभी प्रकार के अवकाश जैसे आकस्मिक अवकाश, अर्जित अवकाश, चिकित्सा अवकाश आदि के लिये केवल एचआरएमएस पोटर्ल के माध्यम से ही आवेदन करेंगे। एचआरएमएस पोटर्ल पर दिये गये आवेदन को संबंधित प्राधिकार द्वारा ऑनलाइन ही स्वीकृति या अस्वीकृति प्रदान की जायेगी। यह व्यवस्था लागू होने से अवकाश ट्रैक करने योग्य होगी। साथ ही शिक्षकों को भी अवकाश स्वीकृति की प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता का लाभ मिलेगा। निदेशक ने पत्र के माध्यम से सभी जिलों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों और कार्यालयों को इस व्यवस्था की जानकारी दें और एचआरएमएस पोटर्ल के उपयोग में प्रशिक्षित करें जिससे नई व्यवस्था को सुचारु रूप से लागू किया जा सके।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static