Bihar Elections 2025: इस बार बिहार में नहीं होगा एक भी नक्सलग्रस्त मतदान केंद्र, सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद
Friday, Sep 12, 2025-04:11 PM (IST)

Bihar Assembly Elections: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार राज्य में एक भी नक्सलग्रस्त मतदान केंद्र नहीं होगा। यह जानकारी निर्वाचन विभाग ने दी है। सितंबर, 2022 में ही केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बिहार को नक्सल मुक्त राज्य घोषित किए जाने के बाद यह संभव हो सका है।
मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था
चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और तकनीक- सक्षम बनाने के लिए राज्यभर में 90,712 मतदान केंद्र और 48,000 मतदान भवन बनाए जाएंगे। प्रत्येक 1,200 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिससे मतदान की सीधी निगरानी (लाइव मॉनिटरिंग) संभव हो सकेगी। मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को दी जा सकेगी। इसके अलावा सभी केंद्रों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है, ताकि किसी भी तकनीकी व्यवधान से बचा जा सके।
निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, चुनाव से पहले राजनीतिक दलों से संवाद, पुलिस रिपोर्ट और जिला स्तरीय बैठकों के आधार पर संवेदनशील और अति- संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची तैयार की जाती है। इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अनुशंसा पर और निर्वाचन आयोग की सहमति से पुलिस बलों की तैनाती की अनुमति दी जाती है। साथ ही मतदान का समय भी प्रत्येक क्षेत्र की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तय किया जाएगा। राज्य निर्वाचन विभाग का दावा है कि इस बार का विधानसभा चुनाव पूरी तरह सुरक्षित, पारदर्शी और मतदाताओं के लिए सुविधाजनक होगा।