Monsoon Update: बिहार में अक्टूबर तक रहेगा असर, 19 जिलों में बारिश का अलर्ट

Friday, Sep 26, 2025-07:37 AM (IST)

Bihar Weather:देश के कई हिस्सों से Monsoon Retreat शुरू हो चुका है, लेकिन बिहार में इसका असर अभी भी देखने को मिल रहा है। यहाँ मानसून की रफ्तार भले थोड़ी धीमी पड़ी हो, लेकिन अक्टूबर के मध्य तक इसके सक्रिय रहने की संभावना है। गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहे, हालांकि जहानाबाद को छोड़कर कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई। धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, आज पटना, गया सहित South Bihar के 19 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई गई है। उत्तरी बिहार में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है।

तेज हवा का अलर्ट

Bihar Weather Update के अनुसार 26 से 28 सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। उत्तरी बिहार में बहुत हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी, जबकि सीवान, बक्सर, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, लखीसराय और मुंगेर जिलों में Moderate Rain (65 mm तक) होने का अनुमान है। इस दौरान उमस भी बनी रहेगी।

सितंबर के बाकी दिन कैसे रहेंगे?

IMD Forecast के मुताबिक 01 अक्टूबर तक मौसम का यही मिजाज बना रहेगा। भारी बारिश की संभावना बेहद कम है। दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी, जबकि अधिकांश जिलों में केवल हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। फिलहाल, बिहार में अब तक 29% कम बारिश दर्ज की गई है। तुलना करें तो 2024 में यह कमी 19% और 2023 में 23% रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static