Road Accident: दानापुर में तेज रफ्तार और टक्कर का कहर! ट्रैक्टर-कार की भिंड़त मे दो लोगों की मौत, 2 घायल

Wednesday, Oct 08, 2025-04:31 PM (IST)

Patna Road Accident: बिहार के पटना के दानापुर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल यहां सरिया लदे ट्रैक्टर और इनोवा कार की जोरदार भिंड़त में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं भयानक हादसे को देख लोग कांप उठे। चीख-पुकार मच गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार खगौल रोड स्थित डीएवी स्कूल के पास की है। मृतकों में 53 मजदूर वर्षीय सुदामा यादव और 29 वर्षीय इनोवा गाड़ी चालक सिम्पू कुमार सिंह शामिल है। वहीं गाड़ी में सवार दो युवक सत्यम और आयुष गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तेज गति से आ रही इनोवा कार ने ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिस वजह से ट्रैक्टर पर बैठा मजदूर गिरकर चक्के के नीचे दब गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। भीषण टक्कर के कारण इनोवा कार के भी परखच्चे उड़ गए और इनोवा कार के चालक की भी मौके पर ही जान चली गई। वहीं कार में बैठे दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए। आनन- फानन में उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static