Road Accident: मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा! अज्ञात वाहन की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Wednesday, Oct 08, 2025-11:52 AM (IST)

Muzaffarpur Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वहीं इस हादसे में पिता और पुत्र की जान चली गई। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के गायघाट प्रखंड के बेनीबाद थाना क्षेत्र के पिरौछा चौक के समीप एनएच-57 की है। मृतकों की पहचान 36 वर्षीय मो. हुसैन और उनके बेटे 13 वर्षीय मो. रेहान के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक मो. हुसैन की बेनीबाद में कपड़े सिलाई की दुकान थी। वह दुकान बंद कर अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।