Vande Bharat Accident News: पूर्णिया में Vande Bharat की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत.... 2 घायल, मचा कोहराम

Friday, Oct 03, 2025-10:45 AM (IST)

Purnea Rail Accident News: बिहार के पूर्णिया में आज शुक्रवार अहले सुबह कटिहार-जोगबनी रेल लाइन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल हो गए। वही इस भयावह हादसे के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब चार बजे कटिहार-जोगबनी रेलखंड के कसबा गुमटी के पास हुआ है। रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांचों युवक दशहरा मेला देखकर रेलवे पटरी पार कर पूर्णिया की ओर जा रहे थे। अहले सुबह अंधेरा रहने के कारण युवकों को कुछ पता नहीं चला और सभी बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। वहीं मौके पर तीनों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि घायलों को पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

जांच में जुटी पुलिस

इधर घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं घटना की खबर सुनकर परिजनों में चीख पुकार मच गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static